महापौर और अध्यक्ष के लिये सफेद रंग का होगा मत पत्र
खण्डवा (07नवम्बर,2014) - नगरीय निकाय निर्वाचन में नगरपालिक निगम के महापौर और नगरपालिक परिषद के अध्यक्ष के लिये ईव्हीएम के ऊपर सफेद रंग का मत पत्र लगाया जायेगा। नगरपालिक निगम के पार्षदों के लिये गुलाबी, नगरपालिक परिषद के पार्षदों के लिये पीला और नगर परिषद के पार्षदों के लिये नीले रंग का मत पत्र होगा।
क्रमांक/29/2014/1676/वर्मा
No comments:
Post a Comment