AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 November 2014

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पंधाना में किया जा रहा ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रदर्शन

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पंधाना में किया जा रहा ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रदर्शन
सारे काम छोड़ दो - सबसे पहले वोट










खण्डवा (07नवम्बर,2014) -  विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन के बाद एक बार फिर स्थानीय नगरीय निकाय निर्वाचन में सारे काम छोड़ दो - सबसे पहले वोट दो का नारा गूंजने लगा है।  अभ्यार्थी अपने नाम निर्देशन की प्रक्रिया मंे जहॉं जुटे हुए है। वही मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने को लेकर उत्साहित है। नगरीय निकाय निर्वाचन मंे इस अधिक उत्साह का कारण यह भी है कि पहली बार प्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान ई.व्ही.एम. मशीन के द्वारा कराया जा रहा है। 
  इसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी कड़ी में एसडीएम पंधाना सुश्री जानकी यादव द्वारा लगातार विशेष रूप से ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रदर्शन जन सामान्य के बीच कराया गया। जिसमें 4 नवम्बर को पंधाना में आयोजित स्टैंडिंग समिति की बैठक में भी पंधाना विधायक श्रीमति योगिता नवलसिहं बोरकर की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों के बीच नगर परिषद निर्वाचन में ई.व्ही.एम. मशीन के उपयोग व संचालन की जानकारी दी गई। साथ ही 28 नवम्बर को होने वाले चुनाव में मॉकपोल के विषय में भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों बताया गया। 
इस के अंतर्गत ही 5 नवम्बर को पंधाना मे वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में ई.व्ही.एम. मशीन का प्रदर्शन और 6 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 4 एवं 15 में ई.व्ही.एम. मशीन का प्रदर्शन कराया गया। 
क्रमांक/31/2014/1678/वर्मा

No comments:

Post a Comment