AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 4 April 2014

सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने कैम्पस एम्बेंसडर की ली बैठक सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवा मतदाताओं को जागरूक करने के दिये निर्देश कहा नैतिक मतदान के लिये करें प्रेरित

सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने कैम्पस एम्बेंसडर की ली बैठक
सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवा मतदाताओं को जागरूक करने के दिये निर्देश
कहा नैतिक मतदान के लिये करें प्रेरित





खंडवा (04 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 में अधिक से अधिक मतदाताओं को मताधिकार के प्रति प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिसके मद्देजनर ही युवा मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति प्रेरित कराने के उद्देश्य से सी.ई.ओ. जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप अमित तोमर ने जिले के कैम्पस एम्बेसडर एवं प्राचार्यों की बैठक ली। इस समीक्षा बैठक में जिले के 18 काॅलेजों के प्राचार्यगण एवं कैम्पस एम्बेसडर शामिल हुए। सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तोमर ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक कर नैतिक मतदान के प्रति पे्रेरित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जिसके लिये हमें प्रभावी गतिविधियाँ अपने-अपने काॅलेज कैम्पस में आयोजित करने होगी। 
उन्होंने जिले के प्रति कैम्पस एम्बेसडरों से युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम मतदाताओं को फेसबुक, वाट्सअप, एस.एम.एस., ईमेल आदि के माध्यम से भी जागरूकता संदेश मतदाताओं तक पहुँचायें। साथ ही उनसे अपील करें कि मतदान दिवस 24 अप्रैल, 2014 को जिले में सम्पन्न होने वाले लोकसभा निर्वाचन, 2014 में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। 
बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 24 अप्रैल के पूर्व जिले में मतदाता जागरूकता के लिये जिला प्रशासन द्वारा तीन मेगा इवेन्ट भी आयोजित किये जायेंगे। जिसकी जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी। इन इवेन्ट का आयोजन जिला स्तरीय होगा। जिसमें विविध राजस्व अनुभागों में भी अनुविभागीय अधिकारियों एवं सी.ई.ओ. जनपद पंचायतों के द्वारा विभिन्न आयोजन होंगे। बैठक में जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील वर्मा, जिला लोक सेवा प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह जादम और नोडल अधिकारी स्वीप श्री विजयवर्गीय उपस्थित थे। 
टीप:- फोटो मेल की गई हैं। 
                  क्रमांक: 23/2014/560/वर्मा

No comments:

Post a Comment