संवेदनशील गतिविधिय¨ं की वीडिय¨ग्राफी कराई जाये
खंडवा (03 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने प्रदेश में ह¨ने वाले ल¨कसभा चुनाव के द©रान संवेदनशील गतिविधिय¨ं की वीडिय¨ रिकार्डिंग करवाये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ दिये हैं। संसदीय क्षेत्र¨ं में नियुक्त प्रेक्षक¨ं से कहा गया है कि वे अपने द©रे के समय अथवा उनके संज्ञान में क¨ई महत्वपूर्ण घटना की जानकारी आने पर उसकी अनिवार्य रूप से वीडिय¨ग्राफी करवायें।
निर्देश में कहा गया है कि उम्मीदवार¨ं के चुनावी खर्च पर निगरानी रखने तथा राजनैतिक दल¨ं के बड़े नेताअ¨ं की आमसभा एवं सार्वजनिक रैलिय¨ं की भी वीडिय¨ग्राफी करवाई जाये, जिससे उनके वास्तविक खर्च का पता लगाया जा सके। आय¨ग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी दल या उम्मीदवार द्वारा अन्य किसी उम्मीदवार के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की जाती है त¨ विशेष संवेदनशील घटनाअ¨ं की वीडिय¨ सीडी महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में काम आती है। विशेष घटनाअ¨ं की वीडिय¨ सीडी की माँग ह¨ने पर निर्धारित मूल्य तय कर जनसामान्य क¨ इसकी प्रति उपलब्ध करवाई जा सकती है।
क्रमांक: 16/2014/553/वर्मा
No comments:
Post a Comment