AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 5 July 2021

श्री दीपक को शून्य प्रतिशत ब्याज पर खाद, बीज उपलब्ध हुआ

 सफलता की कहानी

श्री दीपक को शून्य प्रतिशत ब्याज पर खाद, बीज उपलब्ध हुआ

खण्डवा 5 जुलाई, 2021 - खण्डवा जिले की हरसूद तहसील के ग्राम मांडला निवासी श्री दीपक कुमार लखनलाल के पास कुल 2.50 एकड़ कृषि भूमि है। जिस पर श्री दीपक ने गत दिनों शून्य प्रतिशत ब्याज पर के.सी.सी. एवं खाद, बीज के लिए 48,900 रूपये तथा पशुपालन के लिए मध्यम अवधि ऋण राशि 66 हजार रूपये लिये थे। श्री दीपक ने इन रूपयों का उपयोग किया गया एवं उसके द्वारा के.सी.सी. ऋण एवं पशुपालन के लिए मध्यम अवधि ऋण को चुका दिया गया। इस ऋण से कृषक श्री दीपक को कृषि के अतिरिक्त आय की गतिविधियां संचालित किये जाने का लाभ प्राप्त हुआ है। इससे कृषक के सामाजिक एवं पारिवारिक स्तर पर विकास संभव हो सका है। 

No comments:

Post a Comment