जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत लगाये जायेंगे नसबंदी शिविर
11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जायेगा जनसंख्या स्थिरता माह
खण्डवा 9 जुलाई, 2021 - जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। इसके तहत् जिले भर में नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जायेगा। डॉ. सेठिया ने बताया कि ये षिविर प्रति सोमवार जिला चिकित्सालय खण्डवा में, प्रति गुरूवार सिविल अस्पताल ओंकारेष्वर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा, मूंदी और पंधाना में आयोजित किये जायेंगे इसके साथ ही प्रति शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांव माखन, खालवा, हरसूद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड प्रोटाकाल के अनुसार शिविर आयोजित किये जायेंगे। नसबंदी कराने वाले पुरूष हितग्राही को 3 हजार रूपये तथा महिला हितग्राही को 2 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
परिवार नियोजन का नया साधन अंतरा तीन-तीन माह के अंतराल में लगाकर बच्चों में अंतर रखें
भारत शासन व्दारा बढ़ती जनसंख्या सभी के लिए अत्यंत चिंताजनक है उसके नियंत्रण में सभी समुदाय की समाजिक भागीदारी हो इसके लिए भारत सरकार द्वारा बच्चों में अन्तर रखने के लिए परिवार नियोजन की बहुत ही सरल उपाय के रूप में अंतरा इंजेक्शन और गोली जो नवीन गर्भ निरोधक साधन है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि छाया गर्भनिरोधक गोली एक सप्ताह में एक खाकर और गर्भनिरोधक अन्तरा इंजेक्शन तीन महीने में एक बार महिलाओं को लगाकर बच्चों में अन्तर रखा जा सकता है। इन साधनों की सेवायें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क अंतरा इंजेक्शन लगाया जाता है। यह इंजेक्शन तीन-तीन माह के अंतर से लगाया जाता है। अस्थाई साधनों निरोध, ओरल पिल्स, छाया गोली स्वास्थ्य संस्थओं में निःशुल्क मिलती है।
No comments:
Post a Comment