AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 7 July 2021

मछली पालन के नाम पर लालच देने वालों के झांसे में न आएं

 मछली पालन के नाम पर लालच देने वालों के झांसे में न आएं
इसकी सूचना मछली पालन विभाग में तत्काल दें

खण्डवा 7 जुलाई, 2021 - सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री ओ.पी. वर्मा ने बताया है कि प्रदेष में फिष फार्चुन कम्पनी हरियाणा का एक दल सक्रिय है, जो मछली पालन से अत्यधिक लाभ का लालच देकर लोगो से ठगी कर रहा है। प्रदेष के कुछ जिलों में ऐसे अनेक प्रकरण शासन के संज्ञान में आये है एवं उनमें पुलिस प्रकरण भी दर्ज हुये तथा प्रकरणों की व्यापक जॉच क्राईम ब्रांच भोपाल द्वारा की जा रही है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री ओ.पी. वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि आपकी भूमि पर तालाब बनवाकर मछली पालन के नाम पर लालच देने वालो के झांसे में ना आवें और ना ही ऐसे व्यक्तियों का सहयोग करें। अगर ऐसे कोई व्यक्ति आपके सम्पर्क में आते है तो उसकी सूचना आप तत्काल मछली पालन विभाग को देवें।

No comments:

Post a Comment