AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 6 July 2021

जिले भर में 38 स्थानों पर होगा कोविड टीकाकरण

 जिले भर में 38 स्थानों पर होगा कोविड टीकाकरण

खण्डवा 6 जुलाई, 2021 - शहरी क्षेत्र खंडवा व ग्रामीण क्षेत्र में 7 जुलाई को कोविड वैक्सिनेशन जारी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको को कोविड वैक्सिन के पहले टीके के अलावा दूसरा टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सिन के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। अतः अभियान चलाकर उन नागरिकों को जिनका दूसरा टीका ड्यू उन्हें वैक्सिन का दूसरा टीका लगाया जा रहा है। जिन भी नागरिकों का दूसरा टीका ड्यू है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण अवश्य करवायें। 

7 जुलाई को खण्डवा शहर में 4 स्थानों पर होगा वैक्सिनेशन 

लाल बहादूर शास्त्री वार्ड क्र. 48 स्कालरडेन स्कूल में कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाया जायेगा और जिला चिकित्सालय के ब्लॉक बी-1, बी-3 में कोविशील्ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाये जायेगे। इसी प्रकार से ब्लॉक बी-4 में कोवैक्सिन का दूसरा टीका लगाया जायेगा। 

ग्रामीण क्षेत्र में 34 स्थानों पर होगा टीकाकरण

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में छैगांवमाखन , बरूड , धनगांव , चिचगोहन , मलगांव , अहमदपुर, हरसूद , जावर , सिहाड़ा , सहेजला , पांजरिया , टीगरिया , रोशनाई, खालवा, आशापुर, खार, सावलीखेडा, ढकोची, मांधाता, बील्लोरा, मोरटक्का माफी, निमारखेड़ी, पुनासा, नर्मदानगर, पामाखेड़ी, मूंदी , सिंगाजी , सालीखेड़ा , सिकंदर, पंधाना, पीपरहट्टी, आरूद , बोरगांव बुजुर्ग और सिंगोट में कोविड वैक्सिन के दोनों डोज लगाये जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment