31 जुलाई तक सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण प्रकरणों का निराकरण करें
खण्डवा 6 जुलाई, 2021 - जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के म.प्र. वेतन पूनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण प्रकरणों का शत प्रतिषत निराकरण 31 जुलाई 2021 तक किये जाने के निर्देष संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इन्दौर के द्वारा दिए गए हैं। इस संबंध में जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली द्वारा बताया गया है कि संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इन्दौर से प्राप्त सूची के अनुसार खंडवा जिले के विभिन्न विभागों के 232 अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन निर्धारण प्रकरणों का ऑनलाईन/ऑफलाईन अनुमोदन शेष है, लंबित प्रकरणों में ऐसे प्रकरण भी है जो मैन्युअल रूप से अनुमोदित है परन्तु आहरण संवितरण अधिकारी (डी.डी.ओ.) स्तर से आई.एफ.एम.एस. सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन सबमिट नही किए गए हैं। जिन विभागों में कर्मचारियों के प्रकरण लंबित है उनमें षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, एन.वी.डी.ए., आदिम जाति कल्याण, जल संसाधन, पी.एच.ई., पुलिस आदि शामिल हैं। जिला पेंषन अधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय प्रमुख एवं जिला अधिकारी को सूची उपलब्ध कराते हुए शीघ्र वेतन निर्धारण प्रकरणों का ऑनलाईन/ऑफलाईन अनुमोदन जिला पेंषन कार्यालय अथवा संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इन्दौर से कराने का अनुरोध किया हैं।
No comments:
Post a Comment