‘‘कोरोना से बचाव के उपाय‘‘ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता होगी
खण्डवा 2 जून, 2020 - नगर पालिक निगम खंडवा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व जिला प्रशासन के सहयोग द्वारा आम नागरिको के बीच कोरोना से सम्बंधित रंगोली प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज मंगलवार को किया जा रहा है। आशा है कि आप सभी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अन्य लोगो को कोरोना से बचाव हेतु प्रेरक सन्देश देंगे। सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता का विषय ‘‘कोरोना से बचाव के उपाय‘‘ होगा, जहाँ आपको उपायों को प्रदर्शित करते हुए सकारात्मक सन्देश रंगोली के माध्यम से हम तक पहुँचाना है। आप रंगों के आलावा फूल , पत्तियां , सब्जियों के छिलके आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हेतु अनावश्यक खर्च करने से बचे। विजेताओ का चुनाव निम्न बिन्दुओ के आधार पर किया जायेगा। रंगोली कोरोना विषय से सम्बंधित होनी चाहिए, रंगोली में कुछ नयापन हो, रचनात्मक हो, सामान्य नागरिको को प्रेरित कर सके। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 6 जून को सायं 5 बजे निर्धारित समय सीमा में अपनी रंगोली साझा करे। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को 5000 रू तक के इनाम दिए जाएंगे। विजेता घोषित करने की तिथि 10 जून निर्धारित की गई है।
अपनी तैयार रंगोली को इस लिंक पर पोस्ट करें https://forms.gle/rpypw4mcokZTY5T47
और अपना एक छायाचित्र रंगोली बनाते हुए भी भेजे। उपलब्ध संसाधनों में ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले, लॉकडाउन न तोड़े। रंगों से ज्यादा महत्व रंगोली में प्रदर्शित आपकी कला , प्रेरक संदेश को दिया जायेगा। किसी भी प्रकार की समस्या हेतु ईमेल covidkhbestwork@gmail.com करें। तो जल्दी कीजिए, अपने पसंदीदा कलर निकालिये और अपनी भावनाओ को रंगोली का रूप देकर हमें भेजिए।
2 comments:
Name shivi rathore age 35 year
Mobile number 8871213484
Add.badi mata chowk borgaone bujurg
Kese send kre sir samjh nhi aa rha he
Post a Comment