AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 21 June 2020

एक कोरोना योध्दा डिस्चार्ज चिकित्सकों का हुआ सम्मान

एक कोरोना योध्दा डिस्चार्ज चिकित्सकों का हुआ सम्मान 

खण्डवा 20 जून, 2020 - एक कोरोना संक्रमित मरीज ललित योगी को स्वस्थ होने पर जिला अस्पताल कोविड सेंटर से षनिवार को डिस्चार्ज किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एसचौहान ने बताया कि संक्रमित मरीज को निमोनियां सुगर उच्च रक्तचाप व किडनी सम्बंधी समस्या थी उसे स्वास्थ होने पर आज जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ललित योगी ने बताया कि मरीज कोविड सेंटर में पिछले 15 दिनों से भर्ती था चिकित्सक व स्टॉफ की टीम के द्वारा नियमित उपचार के बाद आज वह ठीक हो गया है। इस दौरान मेडिकल कालेज के डीन डॉ. आनन्द पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान व सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत व्दारा कोविड मरीजों की सेवा में लगे डॉ. पकंज जैन , डॉ. रणजीत बडोले, डॉ. सरिता गुहिया, डॉ.प्रेम पटेल, डॉ.विषाल अहाके व स्टॉफ नर्साे का चिकित्सक व स्टॉफ नर्स का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कोरोना विजेता ललित योगी ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स और सफाई कर्मियों के साथ साथ कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं की प्रसंषा की।

No comments:

Post a Comment