AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 3 June 2020

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निसर्ग तूफान से सचेत रहने के लिए सभी एसडीएम को दिए निर्देश

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निसर्ग तूफान से सचेत रहने के लिए सभी एसडीएम को दिए निर्देश

खण्डवा 3 जून, 2020 - मौसम वैज्ञानिकों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि महाराष्ट्र एवं गुजरात की ओर टकराने वाले निसर्ग तूफान का प्रभाव मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी रहेगा। इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएँ चलेंगी। गरज व चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी रहेगी। वही भारी वर्षा की संभावना भी जतायी गई है। कहीं कहीं पर वर्षा 10 से 12 सेंटीमीटर से भी ज्यादा होने की संभावना व्यक्त की गई है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि निसर्ग तूफान से उत्पन्न इस स्थिति में आकस्मिक आपदा प्रबंधन हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। आवश्यकता अनुसार गांवों में मुनादी भी कराएं अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से और सोशल मीडिया आदि के माध्यम से नागरिकों को सचेत भी करें। उन्होंने कहा है कि गेहूं एवं चने की जो खरीदी की गई है तथा अभी तक पूरी तरह से गेहूं एवं चने का उठाव नहीं हो पाया है, ऐसी स्थिति में खरीदे गए अनाज को वेयर हाउस में रखवाया जाए एवं तिरपाल आदि से खुले में रखे अनाज को ढकने की तत्काल व्यवस्था की जाए।

No comments:

Post a Comment