AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 19 June 2020

उपार्जित गेहूं व चना का शीघ्रता से भण्डारण करायें - कलेक्टर श्री द्विवेदी

उपार्जित गेहूं व चना का शीघ्रता से भण्डारण करायें - कलेक्टर श्री द्विवेदी

खण्डवा 19 जून, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिला विपणन अधिकारी, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वेयर हाउस कार्पोरेशन व सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक में गेहूं व चना उपार्जन के भण्डारण की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जित खाद्यान्न के तत्काल भण्डारण की व्यवस्था की जाये, ताकि वर्षा के कारण अनाज खराब न हो। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी खण्डवा एवं अन्य जिलों से आये खाद्यान्न को शीघ्रता से तौल कांटों पर तुलवाकर उसके भण्डारण के संबंध में निर्देश दिए गए थे, लेकिन यह कार्य अभी तक पूर्ण नही हुआ है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने वेयर हाउस कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे जिले के सभी शासकीय व निजी वेयर हाउसों की सूची तथा प्रत्येक वेयर हाउस में कितनी मात्रा में कितना खाद्यान्न संग्रहित है, उसकी जानकारी सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करे।

No comments:

Post a Comment