कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आज कुल 78 मरीजों के सेम्पल्स लिए गए
खण्डवा 2 जून, 2020 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कोरोना के संदिग्ध 78 मरीजों के सेम्पल्स जांच के लिए भेजे गए है। इस तरह जिले में अब तक कुल 3153 सेम्पल्स लिए जा चुके है, जिसमें से 2634 निगेटिव व 244 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हो चुके है। इसके अलावा सोमवार रात्रि में इंदौर में उपचाररत एक अन्य मरीज का सेम्पल पॉजिटिव आया है। इस तरह इंदौर व भोपाल में उपचार के दौरान सेम्पल जांच में पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या 7 हो गई है। कोरोना संक्रमण से गत चौबीस घंटे में जिले के एक मरीज की मृत्यु होने से कोरोना से अब तक कुल मृतकों की संख्या 14 हो गई है। गत चौबीस घंटों में कुल 3 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। जिले में 212 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने पर उन्हें जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किए जा चुके है।
No comments:
Post a Comment