सोमवार को 2 व मंगलवार को 1 कोरोना विजेता अस्पताल से डिस्चार्ज हुए
खण्डवा 2 जून, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर मंगलवार को शीतल सोनी तथा सोमवार रात्रि में विशाल एवं महक को जिला चिकित्सालय खण्डवा के कोरोना वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान उपस्थित डॉक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ताली बजाकर इस कोरोना विजेता का उत्साहवर्धन कर उन्हें अस्पताल से उनके घर के लिए विदा किया गया। कोरोना विजेता शीतल सोनी ने इस अवसर पर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में नाश्ते व भोजन की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स का मरीजों के प्रति व्यवहार भी बहुत अच्छा है। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने मरीज को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी।
No comments:
Post a Comment