सेवानिवृत्ति की तिथि पर कोविड-19 की ड्यूटी स्वतः निरस्त मानी जायेगी
खण्डवा 3 जून, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने आदेश जारी कर सभी कार्यालय प्रमुखों को हिदायत दी है कि किसी भी कर्मचारी की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने के दिनांक को उसे सेवानिवृत्त किया जाये। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संबंधी ड्यूटी में जिला प्रशासन को बहुत से अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए है, इनमें से जिस कर्मचारी या अधिकारी की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने से सेवानिवृत्ति तिथि जिस दिन होगी उसकी ड्यूटी उसी दिन से समाप्त मानते हुए ड्यूटी में उसका संयोजन स्वमेव समाप्त हो जायेगा। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को हिदायत दी है कि अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने की तिथि पर सेवानिवृत्त न होने की स्थिति में संबंधित कार्यालय प्रमुख का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment