क्वारेंटाइन हुए लोगों के लिए मददगार हैं, टोल फ्री नम्बर 18002330175
खण्डवा 2 जून, 2020 - कोविड-19 अंतर्गत क्वारेंटाइन किये गये लोगों को मनोवैज्ञानिक परामर्ष सेवाऐं प्रदान करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाईन नं. 18002330175 शासन द्वारा जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत होम एवं संस्थागत क्वारेंटाइन किये गये लोगों को भावनात्मक सहयोग एवं कांउसलिंग सेवाऐं, मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा इस टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से प्रदान की जा रही है। कोरेनटाईन किये गये व्यक्ति इस टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर जानकारी एवं परामर्ष प्राप्त कर सकते है। डॉ. चौहान ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आषा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को इस टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर के बारे में बताकर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment