खण्डवा शहर के 11 कन्टेन्मेंट क्षेत्र डिनोटिफाई किए गए
खण्डवा 4 जून, 2020 - गत दिनों खण्डवा शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास के जिन 11 क्षेत्रों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया था, अब इन क्षेत्रों के मरीजों के संक्रमण मुक्त होने जाने के बाद इन 11 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई करने के आदेश अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने जारी किए है। जारी आदेश अनुसार जो कन्टेन्मेंट क्षेत्र डिनोटिफाई किए गए है, उनमें जवाहरगंज, इमलीपुरा, घण्टाघर हनुमान मंदिर के पीछे, मधुसूदन टॉवर रामगंज, प्रेम भवन वाली गली सराफा, टपालचाल तापडिया मिल के सामने, टपाल चाल बाथम बड़ा आवाल, बंग्लादेश गली नं.2, बजरंग चौक विठ्ठल मंदिर के पीछे, बजरंग चौक एवं धरमकांटा क्षेत्र शामिल है।
No comments:
Post a Comment