शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का हुआ सम्मान
खण्डवा 5 सितम्बर, 2019 - देश के पूर्व राष्ट्रपति व जाने माने शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन गुरूवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभाकक्ष में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूजनों का माल्यार्पण कर व शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्री परमजीत सिंह नारंग व अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक व विद्यार्थीगण मौजूद थे। विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था। उन्होंने आजादी के बाद भारत में नई शिक्षा पद्धति लागू कराई। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों से कहा कि वे शिक्षक का कार्य केवल सरकारी नौकरी समझकर न करे, बल्कि पूरे समर्पण व सेवाभाव से करें। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक बच्चों को मन लगाकर पढ़ाते है उसके परिणाम भी अच्छे आते है और ऐसे ही शिक्षकों का सम्मान समाज में होता है। उन्होंने शिक्षकों को पूरे जज्बे के साथ बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा। श्री नारंग ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक श्री वर्मा व कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले शिक्षकों, गत एक वर्ष में सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा विभिन्न सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वति व पूर्व राष्ट्रपति स्व. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघवुंशी, प्राचार्य श्री आर.के. सेन भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री संदीप जोशी ने किया।
ये शिक्षक हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान जो शिक्षक सम्मानित किए गए उनमें श्रीमती उषा शुक्ला, गजेन्द्र सिंह पंवार, महेश निलोसे, श्री भाईराम, निशा शर्मा, रेहाना खान, अजित दुबे, प्रेमलता ताडिलकर को सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन 17 स्कूलों के प्रधानपाठकों को भी स्वर्ण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जहां कि दक्षता उन्नयन कार्यक्रम के तहत 90 प्रतिशत से अधिक दक्षता हासिल की गई। इन प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में बलड़ी विकासखण्ड की प्राथमिक शाला मिनावा माल, नवीन माध्यमिक शाला सोमगांव , छैगांवमाखन विकासखण्ड की माध्यमिक शाला चमाटी , खण्डवा विकासखण्ड की प्राथमिक शाला अमलानी, बालक प्राथमिक शाला वल्लभ भाई पुरूषार्थी, माध्यमिक शाला लोहारी, माध्यमिक शाला नहाल्दा, कन्या माध्यमिक शाला सूरजकुण्ड एवं माध्यमिक शाला रेल्वे कॉलोनी अंग्रेजी माध्यम शामिल है। इसके अलावा पंधाना विकासखण्ड की कन्या माध्यमिक शाला बारेगांव बुजुर्ग, नवीन माध्यमिक शाला टाकलखेड़ा, नवीन माध्यमिक शाला दोंगालिया, नवीन माध्यमिक शाला इंजलवाड़ा , नवीन माध्यमिक शाला केनूद, नवीन माध्यमिक शाला मथेला, माध्यमिक शाला पीपलकोटा एवं माध्यमिक शाला पुनासा के प्रधानपाठकों को भी सम्मानित किया गया है।


No comments:
Post a Comment