AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 September 2019

जिला सड़क सुरक्षा उप समिति की बैठक सम्पन्न

जिला सड़क सुरक्षा उप समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 5 सितम्बर, 2019 - जिला सड़क सुरक्षा उप समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह व अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने शहर के यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने अमीर मेडिकल चौराहे पर ट्रेफिक सिंग्नल आगामी एक सप्ताह में चालू कराने के निर्देश भी नगर निगम व यातायात पुलिस के अधिकारियों को दिए। साथ ही शहर में अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर जप्त करने के लिए क्रेन की व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त से कहा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह बाद पुनः बैठक आयोजित की जाये जिसमें महाप्रबंधक सड़क विकास निगम इंदौर संभाग के साथ साथ  अन्य सभी अधिकारी भी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आयें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया कि खण्डवा शहर के बायपास के लिए लगभग 31 किलोमीटर लम्बा तथा 200 करोड़ रूपये लागत वाला रिंग रोड का प्रस्ताव पूर्व में भेजा गया है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस प्रस्ताव में आवश्यक संशोधन की आवश्यकता बताई। उन्होंने शहर के बाहर ट्रांसपोर्ट नगर विकास के कार्य में गति लाने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डेय को निर्देश दिए कि वे  यातायात पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर वाहन पार्किंग के लिए संभावित स्थानों को चिन्हित करें। उन्होंने दधीच पार्क स्थित पार्किंग स्थल को और अधिक सुविधाजनक बनाने तथा इसके व्यवस्थित संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने स्कूली वाहनों व ऑटो रिक्शा में सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, स्पीड गर्वनर लगवाने के लिए भी कहा। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ट्रेक्टर विक्रेताओं व ट्रेक्टर रिपेयरिंग करने वाले मैकेनिकों की बैठक लेकर उन्हें सभी टेªक्टर्स की ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाने की हिदायत दें। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने आवारा पशुओं को शहर के मार्गो से हटाने के लिए भी नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। बैठक में बाम्बे बाजार के दोनों ओर सफेद लाइन पेंट कराने के लिए भी कहा गया, ताकि पार्किंग वाहन इस लाइन के अंदर ही खड़े हो। लाइन के बाहर खड़े होने वाले वाहनों को जप्त किया जाये। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने जिले के प्रमुख मार्गो में दुर्घटना संभावित स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी यातायात व परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे, यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोल, लोक निर्माण विभाग व सड़क विकास निगम तथा यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment