इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक सौहार्द पुरुस्कार के लिये प्रस्ताव आमंत्रित
खण्डवा 13 सितम्बर, 2019 - इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक सौहार्द पुरुस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018 एवं 2019 के लिये अशासकीय संस्था अथवा कार्यकर्ता को साम्प्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में श्रेयस्कर कार्य करने पर तथा शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों की साम्प्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में श्रेयस्कर कार्य की उत्कृष्ट सेवाओं के लिये निर्धारित प्रारुप में प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।
इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक सौहार्द पुरुस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018 के पुरुस्कारों के लिये 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2017 और वर्ष 2019 के पुरुस्कारों के लिये 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2018 की अवधि में साम्प्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले अशासकीय व्यक्ति या संस्था तथा शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजे जाना है। कलेक्टर द्वारा पुरुस्कारों की अनुशंसा करते समय अशासकीय व्यक्तियों या संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले प्रयासों को वरीयता दी जाये। संबंधित कलेक्टर से प्रस्ताव प्राप्त होने पर संभागीय आयुक्त उसकी छानबीन कर अपने अभिमत के साथ राज्य शासन के गृह विभाग को 1 नवम्बर 2019 तक प्रस्ताव भेजेंगे।
No comments:
Post a Comment