AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 13 September 2019

जल निकासी के लिए किसान भाई अपने खेतों में उचित दूरी पर नालियां बनाएं

जल निकासी के लिए किसान भाई अपने खेतों में उचित दूरी पर नालियां बनाएं

खण्डवा 13 सितम्बर, 2019 - कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि वर्तमान मौसम को ध्यान में रखते हुए भारी वर्षा के जल के निकास हेतु खेत में उचित दूरी पर नालिया बनाए व इसका निकास खेत से बाहर करें। खरीफ फसलो में कीट के आक्रमण की संभावना अधिक है अतः निगरानी रखे व मौसम खुलने पर कीट नियंत्रण हेतु अनुषंसित कीटनाषक का प्रयोग करे। टमाटर ,भिण्डी ,बैगन, पालक, ग्वारफली, कद्दूवर्गीय सब्जियो एवं हरी मिर्च, अदरक एवं हल्दी की फसल में जल निकास हेतु उचित दूरी पर नालिया बनाए एवं अनुषंसित मात्रा में उर्वरक दे। दुधारू पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पषु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 50 ग्राम प्रति पषु के हिसाब से मिनरल मिश्रण की खुराक दे।

No comments:

Post a Comment