AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 11 September 2019

कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें 

खण्डवा 11 सितम्बर, 2019 - किसानों की सुविधा के लिए कस्टम हायरिंग केन्द्र किए जाते है, जिनसे किसान आसान दरों पर उन्नत कृषि यंत्र किराये से लेकर अपना कार्य कर सकते है। निजी क्षेत्र में कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थपित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है। जिले के लिए 5 कस्टम हायरिंग केन्द्र का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी पद्धति से कस्टम हायरिंग केन्द्रों का चयन होगा। इसके लिए आवेदक को धरोहर राशि के रूप में सामान्य वर्ग के आवेदकों को 5 हजार रू. , अनुसूचित जाति , जनजाति व महिला वर्ग के आवेदकों को 2 हजार रू. का बैंक डाफ्ट आवेदन के साथ जमा कराना होगा। आवेदकों के अभिलेखों का सत्यापन 19 से 23 सितम्बर के बीच कार्यालयीन समय में होगा।  लॉटरी पद्धति से चयन की प्रक्रिया 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कृषि यंत्री कार्यालय में सम्पादित होगी। योजना के तहत चयनित आवेदकों की धरोहर राशि कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित करने के बाद लौटाइ जायेगी। यदि आवेदक केन्द्र स्थापित करने में असफल रहता है तो राशि जप्त कर ली जायेगी। सहायक कृषि यंत्री श्री अमित सोलंकी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी की वेबसाइट www.mpdage.org    पर विजिट करें या सहायक कृषि यांत्रिकी कार्यालय में अथवा दूरभाष क्रमांक 8236956124 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment