प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने खण्डवा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया
खण्डवा 18 सितम्बर, 2019 - प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को खण्डवा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भगत सिंह चौक, घासपुरा व जलेबी चौक पहुंचकर वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों की स्थिति देखी तथा नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को निर्देश दिए कि जहां नाली मरम्मत की आवश्यकता है वहां तत्काल नाली मरम्मत कराई जाये। उन्होंने वर्षा के तत्काल बाद खण्डवा शहर की सड़कों की रिपेयरिंग के लिए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश भी नगर निगम आयुक्त को दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट के साथ इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओंकार पटेल, कांग्रेस नेता श्री परमजीत सिंह नारंग सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment