AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 September 2019

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित 

खण्डवा 5 सितम्बर, 2019 - वर्ष 2019-20 में कृषि यंत्रो के क्रय पर अनुदान दिये जाने के लिए कृषकों से ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। सहायक यंत्री कृषि ने बताया कि ये आवेदन 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से कृषि यंत्रों के लक्ष्य उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिन कृषि यंत्रों के लिए अनुदान दिए जायेंगे उनमें रेज्ड बेड प्लान्टर, रिज फरो प्लान्टर एवं मल्टीक्रॉप प्लान्टर , रेज्ड बेड प्लान्टर विथ इन्क्लाइंड प्लेट प्लान्टर एण्ड शेपर, रोटावेटर, ट्रैक्टर माउन्टेड, ऑपरेटेड स्प्रेयर एवं पावर टिलर 8 बी.एच.पी. से अधिक कृषि यंत्र शामिल है। इन यंत्रों के लिए ऑन लाइन पंजीयन ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। जो कृषक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री का क्रय कर अनुदान का लाभ प्राप्त करना चाहते है वे अपना आवेदन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर , अन्य कियोस्क अथवा सामग्रियों के पंजीकृत डीलरों के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक की पहचान के लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात बी-1 खसरा संबंधित दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। निर्धारित नियम एवं शर्तो की अधिक जानकारी या आवेदन के संबंध में समस्या होने पर कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में संबंधित सहायक कृषि यंत्र कार्यालय या उप संचालक कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment