वर्षा समाप्ति के तत्काल बाद सड़क मरम्मत का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल
खण्डवा 12 सितम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने लोक निर्माण विभाग, सड़क विकास निगम तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वर्षा ऋतु की समाप्ति के तत्काल बाद वर्षा के कारण खराब हुई जिले की सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाये। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन ऐसी सड़कें चिन्हित करें, जो कि पूर्णता के करीब है, ऐसी सड़कों को प्राथमिकता से पूर्ण करें। यदि इनके लिए बजट की आवश्यकता हो तो राज्य स्तर से पत्र व्यवहार कर बजट की मांग की जायें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक प्रबंधक को निर्देश दिए कि जावर से सहेजला मार्ग की हालत बहुत खराब है, इस मार्ग की रिपेयरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह एवं अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेयरी एवं खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाली अन्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाये तथा खाद्य पदार्थो के सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भेजकर उनकी गुणवत्ता की जांच कराई जाये। उन्होंने सड़े गले फलों तथा दूषित खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने तथा दूषित खाद्य सामग्री को नष्ट करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए कि जिन छात्राओं की छात्रवृत्ति लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश के समय दी जाना है उन्हें चिन्हित करें तथा उनकी छात्रवृत्ति उनके खाते में जमा कराई जाये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों तथा लोकसेवा गारंटी के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने भू अर्जन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन को निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment