AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 6 May 2017

अपराधी शाहिद एक वर्ष के लिए जिला बदर

अपराधी शाहिद एक वर्ष के लिए जिला बदर

खण्डवा 05 मई, 2017 -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने खण्डवा के एक अपराधी शाहिद पिता जावेद मुस. निवासी लोकोषेड हॉल लिटिल फलावर स्कूल के पीछे खानषाहवली खण्डवा थाना मोघट रोड खण्डवा को एक वर्ष के लिए जिला बदर करने के आदेष जारी किए है। जिला बदर की यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक खण्डवा के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है। अपराधी शाहिद को न केवल खण्डवा जिले, साथ ही पड़ोसी जिलों बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, देवास, हरदा, व बैतूल की सीमा से बाहर जाने के आदेष दिए गए है। आगामी 1 वर्ष की अवधि में यह अपराधी कलेक्टर न्यायालय की बिना लिखित अनुमति के इन जिलों की सीमा में प्रवेष नही कर सकेगा।

No comments:

Post a Comment