AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 18 May 2017

दिव्यांग हितग्राहियों को जन औषधि केन्द्र खोलने हेतु ऋण उपलब्ध

दिव्यांग हितग्राहियों को जन औषधि केन्द्र खोलने हेतु ऋण उपलब्ध

खण्डवा 18 मई, 2017 - नेषनल हेन्डीकेप्ड फाईनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेषन नईदिल्ली द्वारा म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से अनुसूचित जन जाति के दिव्यांग हितग्राहियों को जन औषधि केन्द्र खोलने हेतु रू. 4.50 लाख तक ऋण 6 प्रतिषत ब्याज दर पर उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।  अनुसूचित जन जाति के दिव्यांग हितग्राहियों को जन औषधि केन्द्र खोलने हेतु अनुसूचित जन जाति वर्ग का होना, पी.डब्ल्यू.डी.एस. के मापदंड अनुसार दिव्यांग का प्रमाण पत्र होना,  स्वयं / किराये का स्थल (कम से कम 10 स्केव्यर मी.) होना, फार्मासिस्ट, स्टेट कॉउन्सिल से रजिस्टर्ड होना , ड्रग कंट्रोलर का लायसेंस (बी.पी.पी.आई.) होना आवष्यक है। चयनित दिव्यांग हितग्राहियों को नेषनल हेन्डीकेप्ड फाईनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेषन नईदिल्ली द्वारा प्रषिक्षण भी दिया जावेगा। आवेदक किसी भी संस्था से चूकर्त्ता, अषोधी नही हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति, आय, निवासी व राषन कार्ड आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित गतिविधि की प्रोजेक्ट रिपोर्ट संलग्न की जावे। आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेज आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित हो।  उपरोक्त योजना में अनुसूचित जन जाति वर्ग के हितग्राहियों को नेषनल हेन्डीकेप्ड फाईनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेषन नईदिल्ली के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में म.प्र. आदिवासी वित्त विकास निगम खण्डवा, जिला पंचायत परिसर से आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा किये जा सकते है। 

No comments:

Post a Comment