AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 May 2017

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री श्री गौरीषंकर बिसेन द्वारा जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्षनी का शुभारंभ

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री
श्री गौरीषंकर बिसेन द्वारा जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्षनी का शुभारंभ






खण्डवा 31 मई, 2017 -  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री श्री गौरीषंकर बिसेन द्वारा आज पुरानी कृषि उपज मण्डी प्रागंण खण्डवा मंे गौ पूजन, दीपप्रज्जवलन, मॉं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्या पूजन कर जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ किया गया। साथ ही उपस्थित कृषकों पर मंत्री श्री बिसेन द्वारा पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री द्वारा बताया गया कि हमारे प्रदेष के मुख्यमंत्री जो कहते है वो करते है तथा हमेषा किसानों के सुख दुख में साथ खड़े रहते है। मंत्री द्वारा सौलर पंप संबंधी जानकारी किसानों को दी गई। आपने बताया कि अब किसी भी किसान को खाद एवं बीज के लिए परेषान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने किसानों को बताया कि अफवाहों से डरे नहीं। मंत्री द्वारा बताया गया कि अब किसान अपनी सुविधा से कृषि यंत्र इत्यादि कहीं से भी क्रय कर सकता है अब एमपी एग्रो से अनुबंधित विक्रेता से कृषि उपकरण खरीदने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। 
कृषि मंत्री श्री बिसेन द्वारा खण्डवा कृषि उपज मण्डी में एयर कण्डिषनर कृषक संगोष्ठी भवन बनाने हेतु 3 करोड़ रूपये की स्वीकृति तथा मण्डी में 4 तौल कांटे और कचरा उठाने के लिए एक ट्रेक्टर ट्राली हेतु स्वीकृति प्रदान की। साथ ही कृषि यंत्र हेतु 1 करोड़ के ऋण पर 10 लाख रूपये के अनुदान संबंधी जानकारी भी प्रदान की। 
 कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा किसानों को कृषि के फायदों से अवगत कराया तथा बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई योजना जिसमें 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी अगर 75 प्रतिषत अंक लेकर पास होता है और वह डॉक्टर , इंजिनियर या एमबीए करना चाहता है तो वह प्री परीक्षा पास होने के बाद सिलेक्षन होने पर उसकी फीस मध्यप्रदेष सरकार द्वारा भरी जायेगी के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर तथा मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भी किसानों को आवष्यक जानकारी दी गई। 
कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री बिसेन द्वारा गणगौर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति से प्रसन्न होकर संचालक श्रीमती साधना उपाध्यय को 11 हजार रूपये की राषि प्रदान की। 
कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया गया तथा राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक के लिए प्रथम पुरूस्कार निषानिया ग्राम के रामप्रसाद ठाकुरलाल पटेल को 50 हजार रूपये की राषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया। कस्टम हायरिंग केन्द्र के लिए भी अनुदान राषि प्रदाय की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, महापौर श्री सुभाष कोठारी, संचालक मध्यप्रदेष पर्यटन विकास निगम श्री राजेष डोंगरे, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति श्री अषोक पटेल, अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति श्री आनंद मोहे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री रामकिषन चौधरी, जिला योजना समिति सदस्य श्री हरीष कोटवाले, श्री राजपाल सिंह तोमर, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी मर्यादित बैंक श्री कैलाष पाटीदार उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्षन कृषि उपसंचालक श्री ओ.पी. चौरे द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment