AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 May 2017

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह मुख्यमंत्री कन्यादान सामूकिह विवाह में शामिल हुए

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह मुख्यमंत्री कन्यादान सामूकिह विवाह में शामिल हुए
प्रत्येक जोड़ों को मोबाईल फोन वितरित किया जायेंगा


खण्डवा 27 मई, 2017 - मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत आषापुर में 193 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने संबोधित करते हुए नवजीवन में प्रवेष कर रहे सभी वर-वधू को शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि आप किस्मत वाले हो जो आपका विवाह मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही सामूहिक कन्यादान योजना के तहत हो रहा है। इस योजना के पूर्व विवाह हेतु ग्रामीण जन कर्ज के बोझ से दब जाते थे, जिससे उन लोगों को मुक्ति मिली। उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार के प्रति अपना दायित्व निभाये और विवाह के बाद कन्या की जवाबदारी ज्यादा हो जाती है क्यों कि उसे 2 घर संभालना होते है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत सभी दुल्हनों को मोबाईल हेतु 3 हजार रूपये की राषि उनके खाते में जमा किए जाने हेतु सीईओ जनपद खालवा श्री सुरेष टेमने को निर्देष दिए। उन्होंने ग्राम धामा के एक जोड़े को घड़ी भेंट की। उन्होंने खालवा ब्लॉक के आवल्या रोषनी में 132 करोड की सिंचाई योजना की घोषणा की जिसके तहत 5 हेक्टेयर क्षेत्र के लगभग 14-15 गांवों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी।
          मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत शासन के निर्देष पर प्रति विवाह हेतु 28 हजार रूपये निर्धारित किए गए है। जिसमें हितग्राही वधु को अकाउंट पेयी चैक, बैंक खाते जमा कर भुगतान के लिए 17 हजार रूपये, हितग्राही वधुओं को चांदी की पायजेबी, बिछिया , मंगलसूत्र एवं बर्तन सेट के लिए 5 हजार रूपये, हितग्राही वधु को स्मार्ट फोन क्रय हेतु अकाउंट पेयी चैक, बैंक खाते जमा कर भुगतान के लिए 3 हजार रूपये, एवं आयोजक संस्था को व्यवस्था व्ययो हेतु प्रति विवाह के लिए 3 हजार रूपये की हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत खालवा के उपाध्यक्ष श्री हरीष यादव , तेजराम यादव, श्री अमित चौहान, श्री संतोष सोनी, श्री संतोष सिटोके,  सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment