AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 May 2017

पेट्रोल पंपों का किया आकस्मिक निरीक्षण

पेट्रोल पंपों का किया आकस्मिक निरीक्षण

खण्डवा 31 मई, 2017 - पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रही सुविधाओं तथा बोतल/कुप्पी में पेट्रोल देने पर रोक की जांच हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे के द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के. नागराज के साथ पेट्रोल पंपों की आकस्मिक जाँच की गई, जाँच के दौरान पेट्रोल पंपों पर अनियमितता मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए पेट्रोल पंपों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किये गये। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमति स्वाति मीणा नायक द्वारा पेट्रोल पंप मालिकों को प्रकरण में आदेष पारित कर दस-दस हजार रूपये की जमा प्रतिभूति राषि शासनहित में समपहृत की जाकर दण्डित किया गया है। इन पेट्रोल पंपो पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है जिसमें मेंसर्स गुरूनानक फिलिंग स्टेषन जसवाड़ी रोड़ खण्डवा, मेसर्स सहकारी विपणन संघ मर्यादित इन्दौर रोड़ खण्डवा एवं मेसर्स केवलराम ऑटो मोबाईल डुल्हारफाटा खण्डवा है तथा पेट्रोल पंप मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई की किसी भी उपभोक्ता को बॉटल/कुप्पी में पेट्रोल प्रदाय नहीं किया जाये।

No comments:

Post a Comment