AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 19 May 2017

अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु टोल फ्री नम्बर

अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु टोल फ्री नम्बर

खण्डवा 19 मई, 2017 - नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज परिवहन करने वाला वाहन वैध टी.पी. के साथ खनिज परिवहन कर है। प्रभारी सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि इस तथ्य की जांच कोई भी नागरिक अपने मोबाईल पर श्उच ढैचंबमझ ज्च्ढैचंबमझ टमीपबसम छनउइमत डाल कर टोल फ्री नम्बर 51969 या 166 पर एसएमएस भेजकर ईटीपी की वैधता की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस सुविधा को जिले में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि अवैध परिवहन को रोकने में आम नागरिक भी सहायता पहुंचा सकें। 

No comments:

Post a Comment