AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 May 2017

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
पेयजल स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुडे विषयो की समीक्षा की गई 

खण्डवा 22 मई, 2017 - जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक सोमवार को आयोजित की गई जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग के कार्यो व योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, उपाध्यक्ष श्री देवीकिशन चौधरी व अन्य जिला पंचायत सदस्यो द्वारा की गई। बैठक के पूर्व विगत बैठक के कार्यवाही विवरण अनुसार विभागो द्वारा किये गये कार्यो का पालन प्रतिवेदन संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजनाओं, पेयजल टंकी निर्माण, पाईप लाईन आदि के गलत आकड़े प्रस्तुत किये जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भाटे एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा उन्हें आगामी बैठक से सही व सटीक जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा परफारमेंस ग्रांट अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यो द्वारा दिये गये प्रस्ताव एवं उनके विरूद्ध कार्यो की प्रगति से सभी को अवगत कराया गया। 
  जिला पंचायत सदस्यो द्वारा ग्राम पंचायतो में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत बनी पेयजल टंकियो से जल सप्लाई नही किये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवास्या द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संस्थागत प्रसव, टीकारण , परिवार कल्याण कार्यक्रम, डेंगु मलेरिया की रोकथाम आदि से संबंधित विभागीय लक्ष्य एवं उनके विरूद्ध उपलब्धि से सभी को अवगत कराया गया। जिला पंचायत सदस्यो द्वारा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से कहा गया कि आंगनवाडियों में बच्चो के उपस्थिति के मान से ही पोषण आहार बनवाया एवं बटवाया जाये। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर उनके मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित करें। साथ ही आंगनवाडी तक पोषण आहार परिवहन की व्यवस्था में सुधार किया जाये साधारण सभा की बैठक के दौरान जिला पंचायत कार्यालय की मरम्मत, पुताई एवं आवश्यक सामग्रियों के क्रय किये जाने संबंधी प्रस्ताव को जिला पंचायत सदस्यो द्वारा सहमती दी गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment