AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 May 2017

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत कृषक ऑनलाईन पंजीयन करायें

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत कृषक ऑनलाईन पंजीयन करायें

खण्डवा 24 मई, 2017 - उद्यानिकी विभाग की योजनांतर्गत जिन कृषकों द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ऑनलाईन पंजीयन करवाया गया है तथा जिन किसानों का आषय पत्र जारी हो जाता है आषय पत्र जारी होने की सूचना एस.एम.एस. के माध्यम से किसानों को प्राप्त होगी, यदि पंजीयन में मोबाइल नम्बर गलत है तो उसके लिए किसान स्वयं जिम्मेदार है उन किसानों को 10 दिवस के अंदर कृषक अंष ड्रिप कम्पनी के खाते में जमा कराने की सूचना अपने विकास खण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी को दे तथा कार्य पूर्ण होने पर पुनः सूचित करे। कृषक ड्रिप संयत्र स्थापित कर 21 दिवस के अन्दर भौतिक सत्यापन करवाना सुनिष्चित करे, अन्यथा जारी किया गया आषय पत्र 21 दिनों के बाद सर्वर से स्वतः ही निरस्त हो जावेगा। विलम्ब के लिए कृषक स्वयं जिम्मेदार होंगे और वरीयताक्रम में आगे के क्रम के आवेदक को योजना के अंतर्गत चयन की प्रक्रिया में शामिल किया जावेगा। जारी किये गए आषय पत्र संबंधित विकास खण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से प्राप्त करे या कृषक स्वयं की कृषक आई.डी. से डाउनलोड कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment