AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 11 May 2017

कलेक्टर द्वारा ली गयी राजस्व एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक

कलेक्टर द्वारा ली गयी राजस्व एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक
पौधरोपण, जल संवर्धन के कार्यो एवं ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की गयी

खण्डवा 10 मई 2017 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा 10 मई बुधवार को कलेक्टर सभा ग्राम में बैठक आयोजित कर जल संग्रहण व पौधरोपण के कार्यो एवं ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की सघन समीक्षा की गयी। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सम्मिलित बैठक आयोजित कर अनुविभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गयी कि आगामी माह में कितने जल संरचनाओं की मरम्मत, नवीन तालब निर्माण, नवीन खेत तालाब निर्माण किया जाना है एवं किन स्थलो पर पौध रोपण किया जाना है। साथ ही समस्त कार्यो की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी करवाने की समय सीमा का निर्धारण भी किया गया। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा अनुविभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गयी कि कितनी राजस्व भूमि में पौधरोपण किया जा रहा है, कितने हेक्टेयर अतिक्रमण की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर पौधरोपण के लिये अभी तक चिन्हित किया गया है, कितने महिला समूह गठित कर उन्हे फलोउद्यान के लाभ देने के लिये तैयारी की गयी है, छोटे बडे झाड के कितने जंगल जल संरचनाओं के निर्माण एवं पौधरोपण कि लिये चिन्हित किये गये है। 
बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा कहा गया कि ग्राम पंचायतों में चलाये जा रहे जल चेतना अभियान से स्थानीय नागरिको को जोडा जाये एवं जो कृषक पंचायतों में जल संवर्धन एवं पौधरोपण के लिये श्रेष्ठ कार्य करे उन्हे चिन्हित करे उनके नाम जिला मुख्यालय में दिये जायें जिससे उन्हे 15 अगस्त को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाये। बैठक के दौरान ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत प्राप्त विभिन्न विभागो की मांगो से संबंधित समीक्षा पत्रक तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये। जिन हितग्राहियों को योजना अंतर्गत अपात्र पाया जाता है उनके नामों की सूची पंचायतों में उपलब्ध कराकार चस्पा की जाये। सांझा चूल्हा कार्यक्रम अंतर्गत की गयी जांचों के आधार पर भोजन बनाने वाले समूहो का नवीनीकरण किया जाये एवं जिन समूहों कि शिकायतें प्राप्त हुयी है उन्हे आगे से इस योजना में कार्य नही दिया जाये।  

No comments:

Post a Comment