AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 May 2017

छनेरा (नया हरसूद) में मंत्री द्वय द्वारा किया गया भूमिपूजन एवं उद्घाटन

छनेरा (नया हरसूद) में मंत्री द्वय द्वारा किया गया
भूमिपूजन एवं उद्घाटन




खण्डवा 22 मई, 2017 - प्रदेष के ऊर्जा एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन तथा स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा छनेरा (नया हरसूद) जिला खण्डवा में 132 के.व्ही. उपकेन्द्र का 220 के.व्ही. उपकेन्द्र उन्नयन हेतु भूमिपूजन तथा 2 करोड़ 13 लाख की लागत से निर्मित प्री-मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वय द्वारा बताया गया कि बिजली नहीं मिलती तो खेतों में पानी नहीं पहुंचता इसीलिए फसल की उत्पादकता बढ़ाने में बिजली एक अहम हिस्सा है। उन्होंने बताया कि छनेरा में मध्यप्रदेष पावर ट्रांसमिषन कम्पनी लिमिटेड के 132 के.व्ही. उपकेन्द्र का 220 के.व्ही. उपकेन्द्र का उन्नयन होने से क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। अब हरसूद छनेरा के लोगों को इंदिरा सागर से बनने वाली बिजली पहले हरदा एवं बैतूल से यहां के लोगों को मिलती थी इस उपकेन्द्र को खण्डवा ग्रीड से जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि अब 5 हार्स पावर पर 27 हजार की सब्सिडी मिलती है आने वाले समय में किसानों के अस्थाई कनेक्षन का समायोजन कर स्थाई कनेक्षन दिए जायेंगे। 
     जिला प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन तथा षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा छनेरा में 2 करोड़ 13 लाख से निर्मित छात्रावास के लोकार्पण के पूर्व दीप प्रज्जवलित कर मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत फीता काटकर छात्रावास का उद्घाटन किया। स्कूली बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत गाये गये। षिक्षा मंत्री द्वारा बताया गया कि कन्या छात्रावास बन जाने से बच्चियों को पढ़ाई हेतु यहां वहां न ही भटकना पड़ेगा और न ही पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी। प्रभारी मंत्री श्री जैन द्वारा बताया गया कि हरसूद में एक के बाद एक विकास कार्य का उद्घाटन हो रहा है जिससे आने वाले समय मंे निवासियों को भरपूर सुविधाएं उपलब्ध होगी। मंत्री द्वय द्वारा कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया तथा छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। 
कार्यक्रम में पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, संतोष सिटोके, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, एसडीएम हरसूद श्री क्षितिज सिंघल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्षन हरसूद एसडीएम द्वारा व्यक्त किया गया। 

No comments:

Post a Comment