AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 May 2017

छात्रावास एवं आश्रमों मंे अधीक्षक हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 03 जून

छात्रावास एवं आश्रमों मंे अधीक्षक हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 03 जून

खण्डवा  30 मई, 2017 - आदिम जाति कल्याण विभाग खण्डवा जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 28 बालक तथा 09 कन्या प्री मैट्रिक छात्रावास, 21 बालक  तथा 11 आश्रम, 02 बालक तथा 02 कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, अनुसूचित जाति वर्ग के 21 बालक तथा 12 कन्या सीनियर छात्रावास, 02 बालक जूनियर छात्रावास, 01 बालक तथा 02 कन्या महाविद्यालयीन छात्रावास एवं विमुक्त जाति के 02 बालक तथा 03 कन्या प्री मैट्रिक छात्रावास संचालित है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि छात्रावास एवं आश्रमों विभाग मंे कार्यरत इच्छुक सहायक षिक्षक, उच्च श्रेणी षिक्षक, सहायक अध्यापक, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक जिन्हें छात्रावास संचालन का अनुभव हों, उनके आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। संविदा वर्ग के षिक्षकों के आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र में 03 जून 2017 तक जमा कर सकते है। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय खण्डवा से प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment