AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 11 May 2017

मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन एवं मुख्यमंत्री कौषल्या योजना का विधिवत शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा किया गया

मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन एवं मुख्यमंत्री कौषल्या योजना का विधिवत शुभारंभ  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा किया गया
बच्चों को दी समझाईस परीक्षा परिणाम विपरीत आने पर भी हिम्मत न हारें 








खण्डवा 11 मई, 2017 - शिक्षा रोजगार का जरिया बने इसके लिये आवश्यक है युवा विभिन्न कार्यो में दक्षता का प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण प्राप्त युवा न केवल किसी संस्था में रोजगार प्राप्त कर सकता है बल्कि अपना स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकता है, यही कारण है कि आईटीआई कॉलेज युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार दिलाने के सबसे सषक्त माध्यम है। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह जी ने राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किये गये रोजगार की पढ़ाई चलें आई.टी.आई अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही गयी। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलित कर, मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, कन्या पूजन, मध्यप्रदेष गान एवं वन्देमातरम् गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ. शाह द्वारा किया। मंत्री डॉ. शाह द्वारा कहा गया कि कल 12 मई को 10 वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परिणाम आयेंगे यदि कोई विद्यार्थी इन कक्षाओं में किसी कारण से अनुत्तीर्ण हो जाता है तो उसे डरने की जरूरत नही है शासन द्वारा चलाये जा रहे रूक जाना नही योजना अंतर्गत उस विद्यार्थी को इन कक्षाओं को पास करने के पर्याप्त अवसर प्राप्त होगे। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा द्वारा कहा गया कि अधिकतर छात्र अपने सहपाठियों का साथ न छूट जाये इस कारण उनकी योग्यता से भिन्न विषय 10वी के बाद चुन लेते है परंतु यह गलत है सभी विद्यार्थियों को उनकी योग्यता और रूची के अनुरूप ही अपनी पढाई करना चाहिये विधायक श्री वर्मा द्वारा आई.टी.आई प्रशिक्षण के माध्यम से भविष्य में रोजगार की क्या संभावनाये हो सकती है इसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गयी। 
मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर एवं पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर द्वारा शासन स्तर पर चलाई जा रही तकनीकि शिक्षा से संबंधित मुख्यमंत्री कौशल्या योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की जानकारी छात्र-छात्रओं को दी गयी । ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास योजनाओं एवं रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार की पढाई, चलें आई.टी.आई अभियान प्रारंभ किया गया यह अभियान 11 मई से 30 जुन 2017 तक आयोजित किया जायेगा। यह अभियान चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है अभियान अंतर्गत 11 मई से 26 मई तक बच्चों के लिये आई.टी.आई में तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैम्प आयोजित किये जायेंगे, दूसरे चरण में 30 मई को ग्रीष्मकालीन शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जायेगा, तीसरे चरण में 1 जून से 15 जून तक स्कूल में पढ़ रहे/ड्राप आउट छात्र-छात्रओं का जिले स्तर की आई.टी.आई में भ्रमण करवाया जायेगा एवं चतुर्थ चरण में 15 से 30 जून तक अभियान का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, सभी कालेजों के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं तकनीकी शिक्षा एवं विभिन्न प्रशिक्षणों से जुडे हुये छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment