AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 May 2017

कार्य में लापरवाही बरतनें वाले 2 ग्राम पंचायत सचिवांे को किया निलंबित

कार्य में लापरवाही बरतनें वाले 2 ग्राम पंचायत सचिवांे को किया निलंबित

खण्डवा  29 मई, 2017 - शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतनें पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खण्डवा श्री नीरज पाराषर द्वारा ग्राम पंचायत सांवखेड़ा के सचिव श्री जयदीप कनाड़े एवं ग्राम पंचायत धनगांव के सचिव श्री नरेन्द्र गाठे को निलंबित करने संबंधी प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा को भेजा गया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा संबंधित सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत खण्डवा रखा गया है। निलंबित सचिवों पर शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता तक न पहुंचाना, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अनुपस्थित रहना, समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहना तथा निर्माण कार्यो मंे लापरवाही बरतनंे सहित अनेक आरोप है। प्रषासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत सांवखेड़ा का सचिवीय प्रभार श्री रूपेष सिंह, ग्राम रोजगार सहायक सांवखेड़ा को एवं ग्राम पंचायत धनगांव का सचिवीय प्रभार श्री पिरथेसिंह, ग्राम रोजगार सहायक धनगांव को आगामी आदेष पर्यन्त तक सौंपा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खण्डवा द्वारा बताया गया कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन न करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।

No comments:

Post a Comment