AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 18 May 2017

निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु हेल्प डेस्क स्थापित

निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु हेल्प डेस्क स्थापित

खण्डवा 18 मई, 2017 - अषासकीय स्कूलों में आर.टी.ई. के अंतर्गत निःशुल्क प्रवेश के लिये आवेदकों की सुविधा के लिये जिला और तहसील स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित किये गये हैं। जिला स्तरीय हेल्प डेस्क का प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र श्री आर.के. सेन एवं श्री मो. मकसूद को बनाया गया है। विकासखंड स्तरीय हेल्प डेस्क प्रभारियो में बलड़ी के लिये श्री श्याम भैसारें, छैगांवमाखन के लिए श्री राम राठौर, हरसूद के लिए श्री ममतेष वर्मा, खालवा के लिए श्री महेष खाण्डे, खण्डवा के लिए श्री हेमन्त डोंगरे, पंधाना के लिए श्री विनय पोद्दार एवं पुनासा के लिए श्री गुलाबचंद निरला को प्रभारी बनाया गया है । इसके अलावा सहायक हेल्पडेस्क प्रभारियों की नियुक्ति भी की गयी है । सहायक हेल्प डेस्क प्रभारियो में विकासखण्ड बलड़ी के लिए श्री राजकुमार तिवारी, छैगांवमाखन के लिए श्री प्रषांत दीक्षित, हरसूद के लिए श्री सचिन राजौरिया, खालवा के लिए श्री जीतेन्द्र चौहान, खण्डवा के लिए श्री कृष्ण तावड़ेवर, पंधाना के लिए श्री विष्वास सोनी को और पुनासा के लिए श्री अषफाक खान को सहायक प्रभारी बनाया गया है । जिला स्तरीय एवं समस्त विकासखण्ड के प्रभारियों से सम्पर्क कर आवेदक प्रवेष संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment