AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 May 2017

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित 

खण्डवा  30 मई, 2017 - राज्य शासन द्वारा सोलर पंप से सिंचाई को प्रोत्साहन देने के लिये मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना वर्ष 2017-18 से लागू की गई है। विस्तृत जानकारी मध्यप्रदेष ऊर्जा विकास निगम की वेबसाइट www.mpcmsolarpump.com पर उपलब्ध है। योजनांतर्गत 3 एच.पी. तक के सोलर पंपों पर कुल 90 प्रतिषत् का अनुदान है और 5 एच.पी. के सोलर पंपों पर कुल 85 प्रतिषत का अनुदान है, जबकि 5 एच.पी. से अधिक क्षमता के सोलर पंपों पर 5 एच.पी. का राज्य अनुदान एवं निर्धारित केन्द्रांष ही लागू होगा।
निर्धारित आवेदन के साथ राषि 5 हजार रूपये ‘‘मध्यप्रदेष ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड सी.एम. सोलर पम्प स्कीम‘‘ के पक्ष में डी.डी./ऑनलाईन माध्यम से आवेदन के साथ प्राप्त होना अनिवार्य है। योजनान्तर्गत उन आवेदको को प्राथमिकता दी जावेगी जहॉं पर विद्युत अधोसंरचना विकसित नहीं है/जहॉं कृषि पम्पों हेतु स्थाई कनेक्षन नहीं है/जहॉं विद्युत कंपनियों की वाणिज्यिक हानि अधिक है एवं ट्रांसफार्मर हटा लिये गये है/जहॉं खेत की दूरी बिजली की लाईन से 300 मीटर अधिक है या नदी एवं बांध के समीप ऐसे स्थान जहां पानी की पर्याप्त उपलब्धता हो, एवं फसलांे के चयन के कारण वाटर पंपिंग की आवष्यकता ज्यादा रहती है। इच्छुक आवेदक दी गई वेबसाइट से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है, साथ ही ऑफलाइन आवेदन या अधिक जानकारी हेतु संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment