AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 14 May 2017

छनेरा में हितग्राही सम्मेलन सम्पन्न

छनेरा में हितग्राही सम्मेलन सम्पन्नहितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित






खण्डवा 13 मई, 2017 - नया हरसूद (छनेरा) मंे आयोजित हितग्राही सम्मेलन में आज विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में मंत्री द्वय श्री पारस जैन ऊर्जा विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री तथा स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, एसडीएम हरसूद श्री क्षितिज सिंघल तथा गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने हरसूद के विकास में अग्रणी प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री जी द्वारा बताया गया नया हरसूद में दिये गये पट्टे अब रिनीबल होंगे तथा शर्तो के आधार पर उन्हंे बेचने एवं बैंक से लोन लेने का प्रावधान भी रहेगा। मंत्री डॉ. शाह द्वारा हरसूद के विकास हेतु एयर कण्डीषनर हाल तथा पानी की टंकी एवं नव जवान के लिए स्टेडियम बनाने की बात कही। मंत्री द्वारा हरसूद की 100 महिलाओं को सिलाई सिखाये जाने तथा उनको रोजगार उपलब्ध करने की बात भी कही। 
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन द्वारा भी प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ की और 10वीं एवं 12वीं कक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं का सम्मान किया गया। मंत्री श्री जैन द्वारा पट्टा वितरण , लाड़ली लक्ष्मी योजना, कर्मकार मण्डल, वृद्धावस्था पेंषन योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभ दिये जाने हेतु प्रमाण पत्रो का वितरण किया गया। कार्यक्रम उपरांत मंत्री द्वारा नया हरसूद मंे लगभग 06 स्थानों पर रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 
विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
ऊर्जा विभाग एवं खण्डवा जिला प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन तथा स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा रेस्ट हाउस नया हरसूद में विभागीय कार्यो की समीक्षा की जिसमें लोक निर्माण विभाग, आर.ई.एस., खाद्य , स्वास्थ्य, कृषि, आदिम जाति कल्याण विकास विभाग तथा मध्यप्रदेष विद्युत मण्डल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त कर आवष्यक निर्देष दिये। 

No comments:

Post a Comment