AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 May 2017

जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह एवं सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा किया गया जिले के नवनिर्मित थाना भवनों का लोकापर्ण

जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह एवं सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा किया गया जिले के नवनिर्मित थाना भवनों का लोकापर्ण 

खण्डवा 21 मई, 2017 - प्रदेश में पुलिस अधिकारियों द्वारा सतत रूप से अपराध पर अंकुश लगाया जा रहा है, जब सभी अपने घरों पर त्यौहार मनाते है तब भी पुलिस प्रशासन ड्यूटी पर मुस्तैद रहता है, इसलिये जरूरी है कि शासन भी पुलिस की सुविधाओं के लिये प्रयास करे और इन्हीं प्रयासों का उदाहरण है नव निर्मित आधुनिक पुलिस थाने। यह बात प्रदेश शासन के उर्जा विभाग एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन द्वारा सिटी कोतवाली खण्डवा के नवनिर्मित भवन के लोकापर्ण अवसर पर कही गयी। इस दौरान खण्डवा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा कहा गया कि कार्यालय व्यवस्थित होने पर कार्य भी व्यवस्थित होता है और पुलिस के व्यवस्थित कार्य से ही शहर सुरक्षित रह सकता है। पुलिस प्रशासन दिन-रात शहर की सुरक्षा मे लगा रहता है अतः उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना भी सभी का दायित्व है। 
छैंगावमाखन थाने के लाकापर्ण अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह द्वारा थाने में वॉटर कूलर के लिये 20 हजार रूपये देने की घोषणा की गयी।  ज्ञात हो कि 21 मई को खण्डवा में जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा सिटी कोतवाली, छैंगांवमाखन थाने एवं धनगांव थाने का नवनिर्मित भवनों का लोकापर्ण किया गया। 
सिटी कोतवाली के नवीन भवन का निर्माण 139.20 लाख एवं छैंगावंमाखन व धनगांव थाने के नवीन भवन का निर्माण 60 लाख रूपये की राशि से किया गया है। सिटी कोतवाली के नवीन भवन में थाना प्रभारी कक्ष, विश्राम कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, हेल्पलाईन कक्ष, माल खाना कक्ष, इंट्रोगेशन कक्ष, महिला बंदी गृह, 2 पुरूष बंदीगृह, रिकार्ड रूम, मीटिंग हॉल, फेमेली काउंसलिंग कक्ष, कैंटीन आदि कक्ष बनाये गये है। थानो के लोकापर्ण अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों की सेवा व सुरक्षा के लिये सभी प्रयास किये जा रहे है खण्डवा शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध में विगत माहों में कमी आयी है, खण्डवा शहर में ट्रेफिक व्यवस्था सुधारना भी अत्यंत आवश्यक है एवं इनके प्रसार के लिये सभी नागरिकों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिये। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर एवं पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर द्वारा बताया गया कि किस प्रकार पहले लोग ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस चौकी के लिये आवेदन देते थे और आज अपराध या दुर्घटना होने पर डायल 100 को एक फोन करने पर पुलिस स्वयं स्थल पर पहुंचकर मदद करती है। 
उर्जा विभाग एवं जिले के प्रभार मंत्री श्री पारस जैन  व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा सांसद सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया गया। ज्ञात हो कि केन्द्र शासन के निर्देश पर संसदीय क्षेत्र में सांसद सुविधा केन्द्र स्थापित किये जाना है जहां क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं एवं आवेदन दे सकें।

No comments:

Post a Comment