AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 May 2017

ओपन स्कूल के प्रवेश-पत्र जारी

ओपन स्कूल के प्रवेश-पत्र जारी
परीक्षाएँ एक जून से होंगी शुरू

खण्डवा  25 मई, 2017 - मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा ओपन स्कूल परम्परागत परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी किये जा चुके हैं। परीक्षाएँ एक जून-2017 से प्रारंभ होंगी। प्रवेश-पत्र ओपन स्कूल की वेबसाइट  www-mpsos-nic-in  पर अपलोड किये गये हैं। वे परीक्षार्थी जिन्होंने द्वितीय से नवम अवसर की परीक्षा के लिये 30 अप्रैल को आवेदन किया है अथवा ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने 30 नवम्बर, 2016 को पहली बार ओपन स्कूल से आवेदन किया है, वे वेबसाइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र में नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि अथवा फोटो आदि में कोई त्रुटि है तो वे त्रुटि पर लाल गोला अंकित कर सही प्रविष्टि करते हुए ओपन स्कूल के ई-मेल mpsos@rediffmail-com पर सुधार के लिये भेज सकते हैं। सुधार के बाद संशोधित प्रवेश-पत्र के डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है। जो परीक्षार्थी प्रथम बार ओपन स्कूल की परीक्षा में शामिल हो रहा है अथवा ओपन स्कूल की परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहा है, उनकी प्रायोगिक परीक्षा उसी परीक्षा केन्द्र पर सम्पादित होगी। इस संबंध में अन्य जानकारी परिषद के फोन नम्बर 0755-2559943 पर ली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment