AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 16 May 2017

नर्मदा बेसीन में वृक्षारोपण हेतु - किसानो से चर्चा

नर्मदा बेसीन में वृक्षारोपण हेतु - किसानो से चर्चा 

खण्डवा 15 मई, 2017 - मॉं नर्मदा को सतत् प्रवाहिनी बनाये रखने के उद्देष्य से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा जलग्रहण क्षेत्र में पौधारोपण का आव्हान किया गया है, जिसके अंतर्गत 02 जुलाई 2017 को पॉंच करोड़ पौधे एक दिन में रोपण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के उद्देष्य से रविवार को श्री बी.बी. सिंह मिषन संचालक, राज्य बॉंस मिषन, मध्यप्रदेष द्वारा खण्डवा में वन विभाग द्वारा आयोजित किसान एवं वन कर्मचारियों की बैठक को संबोधित किया गया। उनके द्वारा नर्मदा जलग्रहण मंे वृक्षारोपण में विभागीय व्यवस्था में रोपण के अतिरिक्त आम जनता से भी वृक्षारोपण में विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं की भूमि पर वृक्षारोपण हेतु आग्रह किया गया। बैठक में श्री सिंह द्वारा वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी एवं उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। लोक वानिकी एवं किसान लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कृषको की शंकाओं का समाधान भी किया गया, जिससे निजी भूमि पर वृक्षारोपण के विदोहन की प्रक्रिया की सुगमता से प्रोत्साहित होकर वृक्षारोपण को बढ़ावा मिले। वन विभाग द्वारा खण्डवा जिले में किसानों के माध्यम से दो लाख पौधो के रोपण का लक्ष्य दिया गया है। इसके अंतर्गत किसान द्वारा रोपित पौधो पर प्रथम वर्ष में जीवित पौधो पर पन्द्रह रूपये प्रति पौधा एवं दूसरे वर्ष में दस रूपये की प्रोत्साहन राषि दी जायेगी। किसान को वन विभाग की रोपणी से निःषुल्क पौधा प्रदाय किया जायेगा। किसान अपनी पसंद का पौधा चयन कर सकता है। बैठक में श्री एस.एस. रावत प्रभारी मुख्य वनसंरक्षक खण्डवा वृत्त खण्डवा एवं वनसंरक्षक खण्डवा वनमण्डल भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment