AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 11 May 2017

दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि

दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि

खण्डवा 11 मई, 2017 -  दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए एक अप्रैल 2017 से नई न्यूनतम वेतन की दरें प्रभावशील करने के संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है। शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक वेतन एवं दैनिक वेतन की दरें जिसमें परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता सम्मिलित है, 30 दिन के मान से कुल वेतन अकुशल श्रमिकों के लिए 7125 रूपए प्रतिदिन 238 रूपए, अर्धकुशल श्रमिकों के लिए 7982 रूपए और 266 रूपए, कुशल श्रमिकों के लिए 9360 रूपए और 312 रूपए प्रतिदिन, उच्च कुशल श्रमिकों के लिए 10660 रूपए तथा प्रतिदिन 355 रूपए की दरें निर्धारित की गई हैं। 

No comments:

Post a Comment