AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 May 2017

सेवानिवृत्त 16 कर्मचारियों का हुआ सम्मान

सेवानिवृत्त 16 कर्मचारियों का हुआ सम्मान

खण्डवा 31 मई, 2017 -  बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मई माह के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत्त हुये कुल 16 कर्मचारियों का संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान आज सेवानिवृत्त हुए विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी हरसूद के सहायक षिक्षक श्री रामनाथ सोलंकी , ईईएनव्हीडीए13 खण्डवा के सहायक ग्रेड-2 श्री राजेन्द्र कुमार काजले, ईईएनव्हीडीए25 खण्डवा के सहायक ग्रेड-2 श्री आनन्द पूरी गोस्वामी, कलेक्टर कार्यालय खण्डवा के सहायक ग्रेड-2 श्री ज्ञानचंद गोलानी, उपवन क्षेत्रपाल श्री दिनेछ्र कुमार शर्मा, ईईएनव्हीडीए28 पुनासा के वाहन चालक श्री मधुकर कटारे, जिला षिक्षा अधिकारी खण्डवा के मुख्य लिपिक श्री रमेष गाढे, डिप्टी रजिस्टार कॉपरेटिव सोसायटी के व.सह. निरीक्षक श्री दिलीप कुमार परमार, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी खण्डवा के कृ.वि. अधिकारी श्री अनारसिंह सोलंकी, प्राचार्य एस.एन. कॉलेज श्री किषोर वेद फराष, ईई लोक निर्माण विभाग के मिक्षर म. आपरे. श्री धीरज सिंह ठाकुर, मुख्य वनसंरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार के गोदाम कीपर श्री महेन्द्र चन्द्र ठाकुर, सहायक भूमि सरक्षण अधिकारी के व.कृ.वि.अधि. श्री अनोखीलाल मालवीय, वनमण्डलाधिकारी उत्पादन के वनपाल श्री देवदत्त दुबे , डीएफओ सामान्य के उपवन क्षेत्रपाल श्री गोपाल साली एवं ईईएनव्हीडीए13 खण्डवा के वाहन चालक श्री देवी प्रसाद चौकडे, को सम्मानित किया गया। संयुक्त कलेक्टर श्री डामोर ने अपने संबोधन मंे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली, प्रोग्रामर जिला कोषालय श्री प्रफुल्ल मण्डलोई सहित विभिन्न अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment