AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 18 May 2017

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक प्रा.स्वा.केन्द्र जावर में सम्पन्न

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक प्रा.स्वा.केन्द्र जावर में सम्पन्न


खण्डवा 18 मई, 2017 -  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक गुरूवार को ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या, जिला टीकाकरण अधिकारी व बी.एम.ओ. डॉ. अनिल तंतवार उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुये विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि मैदानी स्तर पर शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिया जाये। साथ ही ग्राम मे बैठक लेकर स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दी जाये। संस्थागत प्रसव, स्वच्छता अभियान, पोषण आहार, जननी सुरक्षा योजना, गर्भवती माता एवं बच्चों का टीकाकरण, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, राज्य बीमारी सहायता निधि, प्रसूति अवकाश सहायता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, विकलांगों को प्रमाण पत्र बनाये जाने की जानकारी आदि की जानकारी दी जाये, और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाये । ग्राम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर, स्वास्थ्य लाभ दिया जावे । विधायक श्री वर्मा को मैदानी कर्मचारियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिये । बैठक मंे ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि, मीडिया अधिकारी श्री व्ही.एस. मंडलोई प्रभारी बी.ई.ई. शिवदत्त भट्ट, आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment