AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 19 May 2017

अनमोल एप का प्रशिक्षण महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दे कर टेबलेट का किया वितरण

अनमोल एप का प्रशिक्षण महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दे कर टेबलेट का किया वितरण
अब स्वास्थ्य सेवायें होगी ऑनलाईन

खण्डवा 19 मई, 2017 - अनमोल एप का प्रशिक्षण ग्राड होटल में छैगांवमाखन के अन्तर्गत समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र के महिला स्वास्थ्य कार्यकताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षक श्री नीरज श्रीवास्तव, संजू जैन द्वारा गुरूवार को प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. मंे मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम करने एवं सकल प्रजनन दर को स्थिर करने के लिये सतत् कार्यरत् है जिसके लिये परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लक्ष्य दंपत्ति सर्वेक्षण माताओं को प्रसव पूर्व प्रसव के समय एवं प्रसव पश्चात दी जा रही सेवाओं तथा बच्चों को दी जा रही टीकाकरण सेवाओं के लिये आर.सी.एच. पोर्टल तैयार किया गया है । प्रदेश में इस व्यवस्था को क्रियान्वित करने एवं ए.एन.एम. द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी की रिपोर्टिग के उन्नयन के लिये भारत शासन की ओर से एंड्रायड तकनीक आधारित एप्लीकेशन तैयार किया गया है, जिसमे ए.एन.एम. द्वारा प्रदाय की गई स्वास्थ्य सुविधाओं को एकीकृत रूप से सेवा प्रदायगी स्थल से ही गुणवत्तापूर्ण जानकारी के ऑनलाईन संग्रह किये जाने के लिये बनाया गया है। अनमोल एप को पूर्णतया आरसीएच पोर्टल के साथ समक्रमिक किया गया है ।  
  अनमोल एप ऑफलाईन भी कार्य करती है एवं इंटरनेट कनेक्टीविटी मिलने पर स्वतः ही आरसीएच पोर्टल से समक्रमिक हो जाती है। लक्ष्य दंपत्ति की ट्रेकिंग गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व एवं प्रसव पश्चात सेवाओं एवं शिशु टीकाकरण की जानकारी के साथ- साथ हाई रिस्क महिलाओं एवं कम वजन के बच्चों की ट्रेकिंग भी की जायेगी है। प्रशिक्षण के पश्चात जिला अध्यक्ष भा.ज.पा. श्री हरीश कोटवाले द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का अनमोल टेबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, डी.पी.एम. डॉ. शिवराजसिंह चौहान उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment