AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 May 2017

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह-प्रदर्षनी का आयोजन 31 मई से

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह-प्रदर्षनी का आयोजन 31 मई से 

खण्डवा  29 मई, 2017 - मध्यप्रदेष शासन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी एवं कृषि महोत्सव 2017 अंतर्गत जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह-प्रदर्षनी का आयोजन 31 मई से 2 जून 2017 तक किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने बताया कि कार्यक्रम पुरानी कृषि ऊपज मण्डी खण्डवा में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कृषि विभाग मंत्री श्री गौरीषंकर बिसेन, खण्डवा सासंद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, ऊर्जा विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारसचंद जैन, स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीनाबाई भाटे, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री योगिता बोरकर, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर एवं सम्माननीय जनप्रतिनिधिगणों की उपिस्थति में 31 मई 2017 को अपरान्ह 03ः30 बजे कृषि विज्ञान मेला सह. प्रदर्षनी का उद्घाटन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले का तकनीक सत्र सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें जिला प्रषासन एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला खण्डवा ने किसान भाईयों से अपील की कि 31 मई से 02 जून की अवधि में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर मेले का लाभ उठावे। 

No comments:

Post a Comment